अपडेट: अगर पोस्ट आफिस में है आपका खाता, तो आज ही करें यह काम। नहीं तो बंद हो जाएगा लेन-देन

अगर पोस्ट आफिस में है आपका खाता, तो आज ही करें यह काम। नहीं तो बंद हो जाएगा लेन-देन

देहरादून। अगर आपका खाता डाकखाने में है तो यह खबर आपके बड़े काम आएगी। क्योंकि अब आपके डाकखाने के बचत खाते को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य है।

इसके लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है। नंबर अपडेट नहीं होने पर 1 अप्रैल से खाते में लेन-देन बंद हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में 2,722 डाकघर है जिसके तहत एक जीपीओ, 13 प्रधान डाकघर, 382 उप डाकघर, 2,329 शाखा डाकघर है। जिनमे 2200 से ज्यादा डाकघर सीबीएस हैं। लिहाजा अब डाकखाने के बचत खाते को मोबाइल से लिंक करना जरूरी हो गया है।

खाताधारक अब नंबर अपडेट होने के बाद नेट बैंकिंग भी ले सकता है और उसे बैलेंस की जानकारी भी मिल सकती है। बस उसे 31 मार्च तक अपने मोबाइल को अपने खाते से लिंक कराना होगा।

यदि 31 मार्च तक मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया गया तो 1 अप्रैल से बचत खाते में लेन-देन बंद हो जाएगा और लेन-देन तभी शुरू होगा जब खाते से मोबाइल नंबर अपडेट होगा।