बिग ब्रेकिंग: NEET UG एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी। ऐसे करें डाउनलोड

NEET UG एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी। ऐसे करें डाउनलोड

देहरादून। (NEET) यूजी के होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 17 जुलाई दिन रविवार को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि, (NEET) NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (UG) या राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कॉर्सेज, नर्सिंग, पशु चिकित्सा और अन्य संबद्ध कोर्सेज में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

इस साल 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने MBBS, BDS, BAMS, BSMA, BUMS, BHMS और अन्य यूजी मेडिकल कोर्सेज और मान्यता प्राप्त मेडिकल, डेंटल, आयुष और अन्य कॉलेजों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, संस्थानों में एडमिशन के लिए NEET यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

नीट (NEET) यूजी परीक्षा भारत के बाहर के 14 शहरों सहित देश भर के 497 शहरों में आयोजित की जाएगी। छात्रों को NEET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश, ड्रेस कोड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जैसी जानकारी पता होना जरूरी है।

स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।