गजब: परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूलों के वाहन। 3 दिनों में 3 जिलों के 140 वाहनों के चालान

परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूलों के वाहन। 3 दिनों में 3 जिलों के 140 वाहनों के चालान

हल्द्वानी में निजी स्कूलों की बस और वैन द्वारा परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने के बावजूद निजी स्कूल अपने वाहनों की व्यवस्था दुरुस्त करने में नाकाम है।

यही वजह है कि, निजी स्कूलों के वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग ने 2 दिन में शहर में अलग-अलग टीमें बनाकर प्राइवेट स्कूलों के छोटे-बड़े 56 वाहनों का चालान किया है। साथ ही 6 वाहनों को सीज किया गया है।

अभियान के दूसरे दिन आरटीओ रश्मि भट्ट की अगुवाई में जांच टीम ने कई स्कूलों के वाहनों की फिटनेस पॉल्युशन और परमिट की जांच की। हल्द्वानी ही नहीं पिछले 3 दिनों में 3 जिलों में 140 स्कूली वाहनों के चालान हुए हैं। जिसमें नैनीताल, उधम सिंह नगर में 82 और चंपावत में 7 वाहनों के चालान किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।