गजब: यहां खनन के बेकाबू ट्रक दे रहे हादसों को दावत। ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित

यहां खनन के बेकाबू ट्रक दे रहे हादसों को दावत। ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित

रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल। बात ट्रक व डंफरो की है तो बात प्रचलित है कि, ये वाहन बहुत तेज गति से दौड़ते है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी होती है।

आज जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, वो ओड्ल सैन व सतपुली की है। जिसमे साफ दिख रहा है कि, किस तरह से डंपर यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। ओड्ल सैन के ग्रामीणों का कहना है कि, उनके गांव के बीचो-बीच सड़क है, जो सिंगल रोड है और यहाँ पर आबादी भी अधिक है।

नजदीकी गांव के लोगों का भी पैदल आना-जाना रहता है और खनन के डंपर रोज सुबह 5 बजे से ही चलने लगते हैं, जो बहुत तेज गति से चलते हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

साथ ही आपको बता दें कि, आये दिन सतपुली चौराहे पर जाम लगा रहता है, ये जाम भी इन्ही खनन के ट्रक डंपरों के कारण लगता है।

इस मामले में स्थानीय ग्रामीण विगत दिनों में यसराज ठाकुर की अगुवाही में उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार से मिले व अपनी परेशानी उनके सामने रखी, तब उपजिलाधिकारी सतपुली ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि, वे दो घंटे खनन के ट्रकों को नही चलने देंगे। लेकिन आज तक भी उनका आश्वासन धरातल पर नहीं उतरा है।

अब एक बात और पते की आपको बता दें कि, आजकल डंपरों को नेपाली लड़के ज्यादा चला रहे हैं, जिनके पास लाइसेंस तक नहीं है, लेकिन प्रशासन इनको कभी चेक नही करता।