गुड़ न्यूज़: भारतीय डाक विभाग ने खोला नौकरी का पिटारा। 38,926 पदों पर निकली भर्ती। जल्द करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने खोला नौकरी का पिटारा। 38,926 पदों पर निकली भर्ती। जल्द करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग में डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। यह भर्ती भारत के अलग-अलग डाकघरों के लिए निकाली है। भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक देश भर में कुल 38,926 डाक सेवकों की भर्ती होनी है।

योग्य उम्मीद्वार India Post GDS Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई से शुरू की जा चुकी है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 10,000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

भारतीय डाक में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

नौकरी की ताजा updates पाने के लिए हमारे facebook पेज brightpostnews से जुड़ें