षड्यंत्र: एटीएम मशीन में कैश डालने वालों ने डकारे 39 लाख। एक गिरफ्तार, बाकी फरार

 एटीएम मशीन में कैश डालने वालों ने डकारे 39 लाख। एक गिरफ्तार, बाकी फरार

अल्मोड़ा। एटीएम में कैश लोडिंग करने वाले कर्मचारियों ने ही षड्यंत्र रच कर 39 लाख रुपये से अधिक का गबन कर दिया। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी है।

बता दें कि, बीते 09 नवंबर 2021 को सीएमएस इंफ्रो सिस्टम लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर विजय सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें कहा था कि, कंपनी मुख्यालय के विभिन्न एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग का कार्य करती है।

लोडिंग में नियुक्त कर्मचारियों की ओर से कैश लोडिंग के दौरान कुल 39 लाख 14 हजार रुपये की धनराशि षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी से गबन कर ली गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली में तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

प्रभारी एसएसपी अमित श्रीवास्तव ने सीओ ओशीन जोशी को शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। दबिश देकर पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर होटल शिखर के पास आटोपित बागेश्वर जिले के ग्राम भतौड़ा निवासी नवीन चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।