बदहाली: सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं ठप। टोर्च की रोशनी में हुआ पूर्व मुख्यमंत्री का इलाज

सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं ठप। टोर्च की रोशनी में हुआ पूर्व मुख्यमंत्री का इलाज

देहरादून। दून अस्पताल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य की जांच मोबाइल फोन की रोशनी में डॉक्टरों को करनी पड़ी। अस्पताल की बिजली गुल होने से मरीजों के साथ ही डॉक्टर और अन्य स्टाफ भी परेशान हुए।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अक्सर बिजली गुल होने पर जनरेटर समय पर स्टार्ट नहीं होने की शिकायत रहती है। बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी इस अव्यवस्था से दो चार होना पड़ा।

ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। जब राजधानी देहरादून के अस्पतालों में आम और खास को इन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है, तो प्रदेश के अन्य जनपदों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।