हादसों को न्योता देता पुल, अधिकारियों की लापरवाही पड़ सकती है भारी
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। करोड़ो रूपये खर्च कर उत्तराखंड देवभूमि में फॉर लाइन सड़क का निर्माण किया गया था, जिससे उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों ओर यात्रियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करने पड़े, और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही हाइवे पर बड़े हादसे को दावत दे रही है। दिल्ली-हरिद्वार एनएच 58 हाइवे पर बना पुल किसी बड़ी दुर्घटना की राह देख रहा है। हादसों को दावत देता मंगलौर में गंगनहर पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। रोजाना हजारो की संख्या में हल्के और भारी वाहन इसी पुल से गुजरते है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर कोई ध्यान नही दे रहे है।
पुल के बीच का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह टूट गया है। पुल के नीचे गंगनहर बह रही है। स्थानीय लोगो द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों से क्षतिग्रस्त पुल की शिकायत की गई हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
जबकि तीन साल पहले ही फ़ॉर लाइन का निर्माण कराया गया था, जबकि इसी गंगनहर पर बनाया गया दूसरा वनवे पुल भी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है। कई बार मरम्मत करने के बाद भी पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है। नेशनल हाइवे पर विभागीय अधिकारियों द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।