पुलिस टीम के साथ अभद्रता मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार

पुलिस टीम के साथ अभद्रता मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
दिनेशपुर। पुलिस टीम के साथ गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की घटना में शामिल आठ आरोपियों में से तीन लोगो को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा है। विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान गश्ती दल के प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गांव बुक्सौरा के मतदान केंद्र पर ग्राम प्रधान पति गगनदीप सिंह और कई अन्य के द्वारा गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने के घटना हुई थी।

गश्ती दल के प्रभारी एसआई कमाल हसन ने ग्राम प्रधान पति गगनदीप सिंह सहित अन्य आठ लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 132/136 के अलावा आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया था।

थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि, मामले में सोमवार को सुबह श्मशान घाट के पास से मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल राजेंद्र, धर्मेंद्र और दीपांकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी आरोपी फरार है, उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।