सियासी पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज़। इस विधानसभा में ‘आप’ की ओर जनता का रुझान
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। 2022 के चुनाव के करीब आते-आते तमाम राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां तेज़ होने लगी हैं। मंगलौर विधानसभा के गाँव निजामपुर में आम आदमी पार्टी के प्रभारी नवनीत राठी ने जनसंपर्क कर लोगो को आम आदमी पार्टी की योजनाओं से अवगत कराया और उन्हें उन योजनाओं के फायदे के बारे में बताया और अपने लिये वोट भी मांगे।
घर घर जाकर वोट माँगने के साथ मतदाताओं के घरों के बाहर पार्टी के पोस्टर भी कार्यकर्ताओं द्वारा चस्पा किये गए। मंगलौर विधानसभा-31 से आम आदमी पार्टी के प्रभारी नवनीत राठी ने बताया कि, अब तक क्षेत्र की जनता ने जिन प्रतिनिधियों को चुना है, उन्होंने क्षेत्र का विकास ना कर मात्र अपना ही विकास किया है।
जनता क्षेत्र में मिलने वाली तमाम सुविधाओं से वंचित रही। किसानों को उनका हक नही मिल पाया। वही बेरोजगार लोगों को रोजगार नही मिला। उत्तराखंड में इस बार लोगों को आम आदमी पार्टी विकल्प के रूप में मिल चुकी है और भाजपा व कांग्रेस छोड़कर लोग आम आदमी पार्टी की तरफ दिलचस्पी दिखाने लगे है।
अब वह समय आ चुका है कि, 2022 में उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है।