सीएम ने दी विभिन्न विकास कार्यों के लिये 52 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अन्तर्गत खैरना-रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग के किमी० 93 से ग्राम सौराल के तोक बगडिया तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 22.50 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अन्तर्गत कैहड़गांव जगोई शिव मंदिर होते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र तक मोटर मार्ग का पुल सहित निर्माण कार्य हेतु 11 करोड़ 30 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र रामनगर के अन्तर्गत रामनगर रिंग रोड का पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य हेतु 7 करोड़ 51 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर के अन्तर्गत ग्राम हद्दीपुर ग्रांट से शेखवाला ज्योतिगढ़ तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 01 करोड़ 76 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के अन्तर्गत एनएच-74 से विकासखण्ड कार्यालय रूद्रपुर होते हुए एचनएच-87 तक मार्ग का हॉटमिक्स द्वारा निर्माण हेतु 72 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ के अन्तर्गत घांघरिया से श्री हेमकुण्ड साहिब पैदल मार्ग सहित रैलिंग व सतह मरम्मत का कार्य हेतु 1 करोड़ 92 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 5 करोड़ 69 लाख रूपय, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत विभिन्न 04 निर्माण कार्यों (1) अंजनिया होते हुऐ 17 मि चौराहे तक नवनिर्माण/डामरीकरण (2) राज्यमार्ग संख्या 70 के किमी0 48, 49 एवं 50 में नवीनीकरण का कार्य (3) छिनकी से गाजो होते हुए जंगल की ओर इण्टर लॉकिंग टाईल्स द्वारा मार्ग निर्माण (4) ग्राम श्रीपुर बिछुवा होते हुए नालापार वनकटिया से देवरी तक मार्ग के निर्माण हेतु 2 करोड़ 17 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अन्तर्गत हवालबाग में सांई मंदिर से धार की तूनी तक मार्ग में डामरीकरण एवं सुधारीकरण हेतु 66 लाख 31 हजार रूपये, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में विभिन्न 03 कार्यों (1) ढुंग पंजारगांव मोटर मार्ग (2) खलेंटी से राजू की सारी खुड्डे से तहसील तक सड़क (3) ग्रामसभा गैरी से बैथाण नामे तोक के लिए मोटर मार्ग का निर्माण हेतु 1 करोड़ 20 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अन्तर्गत विभिन्न 02 कार्य (1) वार्ड नं0-70 लक्खीबाग के आंतरिक मार्गों का निर्माण (2) क्लेमनटाउन स्थित बुद्धा मंदिर के समीप तासीकिल मोनेस्ट्री की आंतरिक मार्गों का निर्माण हेतु 1 करोड़ 20 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अन्तर्गत सांगू धिंघारूकोट मोटर मार्ग का बांस बसवाड़ी तक विस्तार कार्य हेतु 48 लाख 70 हजार रूपये, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अन्तर्गत विभिन्न 02 कार्यों हेतु 1 करोड़ 20 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र चमोली के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 44 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत विभिन्न 04 निर्माण कार्यों (1) दोबाडकर्मी बघर ढोक्टीगांव मोटर मार्ग से रिखाड़ी बाछम तक मिलान (2) ग्राम फुलवारी चीराबगड़ तक 08 किमी० मोटर मार्ग (3) ग्राम मल्ला वाछम सरनी पिण्डरपुल से वाछल मल्ला गांव तक मोटर मार्ग (4) ग्राम सकन्यूडा तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 78 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा के अन्तर्गत विभिन्न 21 कार्यों हेतु 11 करोड़ 67 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के अन्तर्गत ग्राम रतूड़ा गांव से धार से झलमंगरा तक लिंक रोड का निर्माण कार्य हेतु 19 लाख 68 हजार रूपये, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जी की घोषणान्तर्गत कोट से चौठारा होते हुए हूण तक मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 73 लाख 55 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बालगंगा महाविद्यालय केमर, टिहरी गढ़वाल में संचालित स्ववित्त पोषित 05 विषयों को अनुदान सूची में सम्मिलित किये जाने व 07 पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है।