भारतीय स्टेट बैंक में खाताधारकों का उत्पीड़न। कभी सर्वर डाउन तो कभी अन्य बहाने

भारतीय स्टेट बैंक में खाताधारकों का उत्पीड़न। कभी सर्वर डाउन तो कभी अन्य बहाने

– सिर्फ एक ही काउंटर के सहारे चला रहा बैंक काम
– उत्पीड़न बंद न हुआ तो मोर्चा ठोकेगा बैंक में ताला

विकासनगर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा विकासनगर में सिर्फ एक कैश काउंटर होने के चलते खाताधारकों (व्यापारियों व आमजन) को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

आज इस बाबत हैरानी व्यक्त करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने कहा कि, कई-कई घंटे बैठने के बाद भी खाता धारक खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं।

अगर सौभाग्यवश नंबर आ भी जाता है, तो सर्वर डाउन व अन्य बहाने बनाकर उनकी परेशानी में और ज्यादा इजाफा किया जाता है।

मोर्चा द्वारा जनता की शिकायत के आधार पर स्वयं बैंक की हालत परखी, जिसमें ग्राहकों के उत्पीड़न की बात सत्य पाई गई।

जनसंघर्ष मोर्चा बैंक प्रशासन को आगाह करता है कि, अगर समस्या का समाधान नहीं किया तो बैंक में ताला ठोकने पर भी मोर्चा गुरेज नहीं करेगा।