पिरान कलियर में जायरीनों को नहीं हुई पानी की मयस्सर, बिलबिलाते रहे मासूम बच्चे

पिरान कलियर में जायरीनों को नहीं हुई पानी की मयस्सर, बिलबिलाते रहे मासूम बच्चे

– दरग़ाह इस्टाफ़ रहा अपनी धींगा मस्ती में, जायरीनों पर नहीं आया तरस

– सरवर सिद्दीकी
पिरान कलियर मानो तो करोड़ो लोगों की आस्था का केंद्र है, मगर यहाँ असुविधाओं का होना कोई नई बात नहीं। असुविधा और पिरान कलियर जैसी पवित्र जगह का चोली दामन का साथ रहा है।

ज्ञात हो कि, कल नॉचाँदी बृहस्पतिवार को कलियर में जायरीनों की आवाजाही अधिक होने के चलते दरगाह प्रशासन की कोई खास तैयारी नहीं थी, दरगाह प्रशासन उस वक़्त फिसड्डी नज़र आया। जब कलियर में पानी की किल्लत से जायरीनों में हाहाकार मच गया।

इस तपती गर्मी में लोगों को एक बूंद पानी मयस्सर नही हुआ। बच्चे-बड़े सभी पानी न होने के कारण प्यास से बिलबिला रहे थे, कलियर में रेगिस्तान जैसे हालात मालूम होते थे। ऐसे हालात दरगाह प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलते है।

आखिर कारण क्या है कि, दरगाह प्रशासन इतना सुस्त है, क्या कोई है जो कलियर के इन हालात को लेकर आवाज़ उठाए और कब तक पानी जैसी छोटी सी समस्या से निजात मिल सके।