शिकायत का असर: देहरादून के स्पा सेंटरों में पुलिस का छापा, तीन का चालान

देहरादून के स्पा सेंट्रो में पुलिस का छापा, तीन का चालान

देहरादून में चल रहे स्पा सेंटरों में आज शाम जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां खलबली मच गई। पुलिस को इन सेंटरों पर अनौतिक कार्यों की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर एंटी ह्यूमन टैफिकिंग युनिट व कैंट थाना पुलिस ने मिलकर ऐसे स्पा सेंटरों में चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें मंत्रा स्पा, डिलाइट स्पा एवं रोशनी स्पा में काफी अनियमितताएं मिली।

इन सेंटरों में काम करने वाले महिलाओं व पुरुष कर्मियों का सत्यापन तक नहीं कराया गया था। स्पा मालिकों द्वारा लाइसेंस के विरुद्ध कर्मचारी नौकरी पर रखे गए हैं। उक्त तीन स्पा सेंटरों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मंत्रा स्पा के संचालक ने लाइसेंस में वर्णित कर्मचारियों की संख्या अनुरूप कर्मचारी नहीं रखे हैं। यही नहीं यहां लेबर डिपार्टमेंट से जारी लाइसेंस की शर्तो का भी उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग से विमर्श कर रही है।

पुलिस टीम में एएचटीयू के एसआई मोहन सिंह, एसआई अनीता नेगी सहित कैंट थाना के चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे।