राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों पर जल्द होगी भर्ती
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पूरे प्रदेश भर में कुल 1,865 पदों पर भर्ती होने जा रही है। भर्ती में डॉक्टर, आयुष चिकित्सक, स्टाफ नर्स, टैक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ और एएनएम के पद शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा सुधारने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों के गठन के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग में खाली 1,865 पदों को भरने के लिए निर्देश भी दिए। उपरोक्त पदों को शीघ्र भरने की कवायद शुरू कर दी जाए।
उनके निर्देशों में यह भी शामिल रहा कि, ग्रामीण स्तर पर लचर स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ हो सकें, इसको लेकर ग्राम समितियों का भी गठन किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने के लिए जल्द जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित करने को भी कहा है।
जिसके पहले चरण में राज्य के सांसद एवं विधायाकों का सम्मेलन होगा, उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्षों, नगर निकाय अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।