दुःखद: लोल्टी गधेरे में बहे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद

लोल्टी गधेरे में बहे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद

थराली- गिरीश चंदोला
थराली। गत दिवस सोमवार को ग्वालदम थराली कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी गधेरे में बहे बाइक सवार का शव मंगलवार को आखिरकार घटना के 24 घंटे बाद बैनोली गांव के समीप गधेरे से बरामद हो गया।

लापता बाइक सवार के परिजन बैनोली गांव के ग्रामीणों को साथ लेकर सुबह ही लोल्टी गधेरे में युवक की खोजबीन में लगे हुए थे। अचानक परिजनों और ग्रामीणों को पत्थरो की आड़ में युवक का हाथ दिखाई दिया, जिसके बाद करीब जाने पर शव को परिजनों ने पहचाना और इसकी सूचना थाना थराली को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस टीम ने शव को पत्थरो की ओट से बाहर निकाला दिया है।

बता दें कि, सोमवार सुबह लोल्टी के उफनते गधेरे में थराली कॉपरेटिव बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात शुभम चंद्रा निवासी बैजनाथ अपनी रॉयल इनफील्ड बुलट के साथ ही पानी की तेज धार में बह गए। करीब 25 घंटे के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और बैनोली के ग्रामीणों की मदद से थराली पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद का कहना है कि, थाना थराली पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।