अपनों की फिक्र में प्रवासी ने बढ़ाया मदद का हाथ
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। कोरोना महामारी पूरे विश्व के साथ-साथ देश के अंतिम गांव तक अपने पैर पसार चुकी है। ऐसे में अपनों की चिंता हर किसी को सताने लगी है, इस महामारी से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है और हर कोई अपनों की मदद के लिए हाथ बटा रहा है तो वहीं थराली विकासखंड के सुनाऊं गांव के शैलेंद्र थपलियाल ने भी अपनों की फिक्र करते हुए विदेश से अपने क्षेत्र के लिए दवाइयां, सैनिटाइजर, मास्क प्लस ऑक्सीमीटर, प्लस थर्मामीटर भेजे हैं। जो सोमवार को गांव की प्रधान आशीष थपलियाल को प्राप्त हो गए है। आशीष ने बताया कि, सेलेश ने उन्हें फोन पर यह कहा है कि, दवाइयां एवं उपकरणों को आस-पास के गांव में जरूरतमंद लोगों को वितरित कर दिया जाए और वे लोग भी जिसे भी जरूरत हो उसे देते रहें।
शेष दवाइयां एवं उपकरणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को उनकी ओर से भेंट कर दिया जाए। आशीष का कहना है कि, वह कुछ उपकरण एवं दवाइयों को वितरित करने के बाद शेष सामग्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को जरूरतमंदों की मदद के लिए सौंप देंगे। सेलेश ने उन्हें भरोसा भी दिलाया है कि, भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर अन्य सामग्री भेजने का आश्वासन दिया है। बाहर देशों में रह रहे युवा यदि इसी तरह अपने अपने क्षेत्र/गांव को थोड़ा-थोड़ा भी मदद करते रहें तो उत्तराखंड के पहाड़ में कोरोना की यह लड़ाई बहुत आसान हो जाएगी।