धार्मिक: विधि-विधान के साथ खुले गंगोत्री धाम के कपाट

धार्मिक: विधि-विधान के साथ खुले गंगोत्री धाम के कपाट

आज सुबह 7:31 बजे वैशाख शुक्ल तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट पूरे विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ खोल दिए गए हैं। इस अवसर पर देश में सुख समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की गई। कोरोना महामारी के चलते इस बार श्रद्धालुओं के लिए धाम में दर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है। इस बार सांकेतिक रूप से सभी धामों के कपाट खोले जा रहे हैं और धाम में पुजारी और पुरोहित के साथ ही समिति के लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने भक्तों को ऑनलाइन माध्यम से धाम के दर्शन करवाने की व्यवस्था की है।

इस अवसर पर श्री गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विशेष कार्याधिकारी व प्रभारी अधिकारी गंगोत्री धाम राकेश सेमवाल मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी को शुभकामनाएं दी है। इससे पूर्व गत दिवस यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले जा चुके हैं।