मित्र पुलिस की सराहनीय पहल। ऑपरेशन मिशन हौसला के तहत करेंगे असहाय और निर्धन लोगों की मदद
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। प्रदेश में बढ़ रही कोरोना महामारी को लेकर सरकार चिंतित हो गई है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने 11 मई से 18 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। केवल आवश्यक दुकाने कुछ समय तक खोले जाने का आदेश दिया गया है। ऐसी स्थिति में एक बार फिर गरीबो की रोजमर्रा की जिंदगी पर खासा असर पड़ेगा। लॉकडाउन के कारण घरों में ही रहने पर मजबूर ग़रीब को परिवार का पालन पोषण करने की चिंता सताने लगी।
इस बार उत्तराखंड पुलिस गरीबों की हमदर्द बनकर उनका साथ देगी। ऑपरेशन मिशन हौसला के तहत गरीब व असहाय लोगों को राशन उपलब्ध करा रही है। जिससे गरीबो को भूखा ना रहना पड़े। उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित ऑपरेशन हौसला मिशन में मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी शहजाद अली ने पुलिस टीम के साथ मिलकर कस्बे में असहाय व निर्धन लोगों को खाद्य साम्रगी वितरित की।
कस्बा चौकी प्रभारी ने बताया कि, उत्तराखंड पुलिस द्वारा ये मिशन चलाया जा रहा है, ताकि कोरोना महामारी के चलते लोगों को बाहर न निकलना पड़े। साथ ही असहाय और निर्धन लोगों को भूखा न रहना पड़े।