कोरोना काल में नवजीवन हॉस्पिटल की सराहनीय पहल। लोगों का कर रहे कम पैसों में इलाज

कोरोना काल में नवजीवन हॉस्पिटल की सराहनीय पहल। लोगों की कर रहे कम पैसों में सेवा

रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। कोरोना महामारी ने देश को झंझोर कर रख दिया है। हर किसी के दिल में कोरोना बीमारी का बड़ा खौफ पैदा हो गया हैं। शहर से लेकर गाँव-देहात क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपना बड़ा कहर बरपाया हुआ है। भले ही इस कोरोना काल के दौरान बड़े अस्पताल गरीब लोगों की मजबूरियां ना समझते हुए उनसे बेहताशा रकम वसूली कर रहे हो पर रुड़की के बीएसएम कॉलेज स्थित नवजीवन हॉस्पिटल जिसके संचालक डॉ साबिर रहमान एमबीबीएस है, काफी दिनों से बहुत कम दामों पर गरीब लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे है।

रुड़की क्षेत्र की अगर बात की जाए तो अधिकतर ऐसे अस्पताल है, जो काफी महंगा इलाज करते है। जिस कारण मध्यवर्गीय लोगो को इलाज कराने में काफी दिक्कतें सामने आती है, पर इन अस्पतालों में कुछ अस्पताल ऐसे भी मौजूद है जो गरीब लोगों के इलाज के साथ सेवा भाव भी रखते है और बहुत उचित दामों पर इलाज देने का प्रयास भी करते है। जिसके चलते इनकी प्रशंसा आस-पास के लोग भी करने लगे है। नवजीवन हॉस्पिटल में तमाम चिकित्सा सेवा उपलब्ध है, जंहा पर डॉक्टर साबिर रहमान एमबीबीएस कम दामो में लोगों का इलाज कर रहे हैं। वही गरीब असहाय लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है।