यूकेडी नेता मोहित डिमरी ने कराया पश्चिम बंगाल निवासी तपन का अंतिम संस्कार
– यूकेडी नेता मोहित डिमरी ने कोरोना संक्रमित शव का कराया अंतिम संस्कार
– पश्चिम बंगाल निवासी तपन की तीन दिन से मोर्चरी में थी बाॅडी
– गुणानंद जखमोला
आज जब मानवता सिसक रही है तो कुछ योद्धा ऐसे भी हैं जो मानवता को बचाने की कोशिश में जुटे हैं। तमाम बुराइयों के बीच ऐसे योद्वा ही हमें जीवन के प्रति सकारात्मक सोच दिलाते हैं। ऐसे ही एक योद्धा हैं रुद्रप्रयाग के युवा नेता मोहित डिमरी। रुद्रप्रयाग में पिछले एक सप्ताह में ही संक्रमण दर 27.9 प्रतिशत पहुंच चुकी है, जो कि देहरादून की 25 प्रतिशत की तुलना में अधिक है। वहां व्यवस्थाएं और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हैं। ऐसे माहौल में जब कुछ परिजन और रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से दूरी बना रहे हैं और उनके निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार को करने से बच रहे हैं तो मोहित डिमरी ने कोरेाना से मृत्यु होने पर पश्चिम बंगाल के 38 वर्षीय तपन सिंह का अंतिम संस्कार कराया।
तपन ऊखीमठ ब्लाक के अखोड़ी में मेडिकल स्टोर चलाता था। तीन दिन पहले उसकी कोविड अस्पताल में कोरोना से मौत हो गयी थी। दो दिनों तक तपन की डेड बाॅडी मोर्चरी में रही। मोहित ने तपन के परिजनों से संपर्क किया लेकिन कोई भी परिजन रुद्रप्रयाग नहीं पहुंचा। ऐसे में मोहित ने तपन के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठायी। उन्होंने नगर पालिका और एसडीआरएफ से मदद मांगी। जिसके बाद पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया। मोहित का यह कार्य सराहनीय है।