सरकार और जनता को लेनी चाहिए इस गांव से सीख
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामले चिंताजनक हैं। वही पहाड़ी जनपदों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिससे अब लोगों में भय की स्थिति भी पैदा होने लगी है। वही चमोली जनपद के दूरस्थ क्षेत्र भुलक्वाणी के ग्रामीणों ने जनहित में सर्व समिति से एक निर्णय लिया है। ऐसे में इन लोगों का निर्णय सरकार एवं प्रत्येक ग्रामसभा को भी लेना चाहिए, इनका यह निर्णय सराहनीय निर्णय है।
नारायणबगड़ विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम सभा भुलक्वाणी के ग्रामीणों ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुये जनहित में एक निर्णय लिया है। नारायणबगड़ विकास खण्ड के भुलक्वाणी ग्राम सभा मे 8 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गाँव में हड़कंप मच गया।
ग्राम सभा मे बैठक कर ग्रामीणों ने सभी ग्रामवासियों ने सर्वसमिति से निर्णय लिया है। वे सभी अब सेल्फ कोरेटाइन रहेंगे।
ग्राम पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधान दलबीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में प्रस्ताव बनाकर 8 व्यक्तियों को आइसोलेशन करने के साथ ही पूरी ग्राम सभा क्वारंटाइन हुई और ग्रामीणों ने गांव की परिसीमा में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई, साथ ही ग्रामीणों ने गांव से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी।