कोरोना के कारण बंद रहेंगे सभी डिग्री कॉलेज। आदेश जारी

कोरोना के कारण विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी

 

देहरादून। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तराखंड में प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को अगले आदेशों तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई पूर्व की भांति संचालित होती रहेंगी।

आज शासन में अपर सचिव एमएम सेमवाल ने इसका आदेश जारी दिया है। आदेश के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को अग्रिम आदेशों तक बंद किया गया है। कोविड के कारण प्रभावित हुए पठन-पाठन को ऑफलाइन मोड में पुन: संचालित करने के लिए राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को एक मार्च 2021 से भौतिक रूप से खोला गया था। किंतु कोरोना की दूसरी लहर के बढऩे के कारण शिक्षण संस्थानों में छात्रों को बुलाना सुरक्षा कारणों के चलते संभव नहीं है और छात्रहित में नहीं है।

ऐसे में शासन द्वारा मंथन के बाद समस्त राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई होती रहेगी।