प्रदेश में कोरोना के पांच हजार से अधिक आंकड़े। 107 की मौत, देहरादून से सर्वाधिक मामले
देहरादून। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को लेकर अब लोगों में खौफ पनप रहा है। कई बार इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं, किंतु कोरोना से डरने की बजाय यदि सभी नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का 100 फीसदी पालन किया जाए तो आने वाले दिनों में इसके आंकड़ों में निश्चित रूप से कमी आनी शुरू हो जाएगी। अन्य प्रदेशों की भांति उत्तराखंड भी कोरोना संक्रमण की चपेट में घिरा हुआ है। यहां एक दिन में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 06 हजार पार कर रहा है। यह इतने छोटे से प्रदेश के लिए बहुत ज्यादा आंकड़े हैं।
यही नहीं यहां एक दिन में मरने वालों की संख्या भी रिकार्ड 122 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में एक ओर आम जन जहां इन आंकड़ों से डर रहा है, वहीं कोविड कर्फ्यू के दौरान भी बिना काम के विभिन्न बहानों से सड़कों पर धड़ल्ले से घूम रहे हैं। यही कारण है कि, प्रदेश में संक्रमितों के आंकड़े में गिरावट के बजाय इसमें बढोतरी हो रही है।
यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि, कोरोना संक्रमित होकर अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की मौत केवल कोरोना से ही नहीं हो रही है, बल्कि संक्रमण के साथ ही वह अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में प्रयासों के बाद भी उनकी जान चली जा रही है।
आज के कुल आंकड़े
● संक्रमित हुए 5493
● स्वस्थ हुए मरीज 3644
● मौत हुई (पिछले 24 घंटे में) 107
● अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित 1,86,014
● अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए 1,28,209
● रिकवरी दर 68.92
● सक्रिय मरीज 51127
आज इन जिलों में मिले संक्रमित
● देहरादून में 2,266
● हरिद्वार 578
● ऊधमसिंहनगर 503
● नैनीताल में 810
● पौड़ी 330
● टिहरी 153
● अल्मोड़ा 163
● उत्तरकाशी 106
● चंपावत 128
● रुद्रप्रयाग 59
● बागेश्वर 146
● चमोली 116
● पिथौरागढ़ 135
● कंटेनमेंट जोन की संख्या 256