वन विभाग के दावे हुए हवाहवाई। दो दिनों से मनसा देवी की पहाड़ियों पर धधक रही वन संपदा

वन विभाग के दावे हुए हवाहवाई। दो दिनों से मनसा देवी की पहाड़ियों पर धधक रही वन संपदा

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है। हरिद्वार में राजाजी रिजर्व स्थित मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी पर आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन से मनसा देवी की पहाड़ियों पर आग लगातार लग रही है। मगर वन विभाग द्वारा आग बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा लाख दावे किए जाते हैं, मगर उनके दावों के बावजूद लगातार वन संपदा नष्ट हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि, दो दिनों से पहाड़ियों पर लगी आग का दायरा बढ़ गया है। मगर अभी तक वन विभाग द्वारा आग को बुझाने का प्रयास तक नही किया गया। इस आग लगने से वहां जानवरों को भी काफी दिक्कत हो रही होगी। दूर से ही धुऐं का गुबार साफ नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि, वन विभाग द्वारा आग लगने की घटना को रोकने के लाख दावे किए जाते हैं, मगर वन विभाग के दावे हवा-हवाई साबित होते हैं। 2 दिन से मनसा देवी की पहाड़ियों पर लगी आग को वन विभाग द्वारा बुझाने का प्रयास नहीं किया गया और आग लगातार बढ़ रही है। जिससे लाखों की वन संपदा भी जलकर राख हो रही है मगर वन विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है।