30 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल। आदेश जारी
उत्तराखंड में रोजाना कोरोना के संक्रमित बढ़ते ही जा रहे है, जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने आगामी 30 अप्रैल तक 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को छोड़कर शेष कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
बता दें कि, सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेशानुसार 10वीं व 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खुले रहेंगे, जबकि कक्षा छह, सात, आठ, नौ एवं 11 की कक्षाओं के भौतिक संचालन की अनुमति (देहरादून के चकराता व कालसी ब्लॉक को छोड़ते हुए) संपूर्ण देहरादून जनपद, हरिद्वार जनपद, नगर निगम हल्द्वानी, जनपद नैनीताल एवं नगरपालिका नैनीताल के समस्त विद्यालय आगामी 30 अप्रैल 2021 तक भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगे। यह आदेश समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी, डे/बोर्डिंग सभी स्कूलों पर लागू होगा।