गजब: कोटद्वार के मुख्य बाजार में लगा गंदगी का अंबार। कई बीमारियों को दे रहा दावत

कोटद्वार के मुख्य बाजार में गंदगी का अंबार। कई बीमारियों को दे रहा दावत

 

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के मुख्य बाजार में गंदगी का अंबार स्वच्छ नगरनिगम का नारा देने वाले कोटद्वार नगर निगम के नारे में कितनी सत्यता है। यह कोटद्वार के मुख्य बाजार में कही भी देखा जा सकता है। शहर की मुख्य सड़कों, नालियों, शौचालयों सहित पार्को की स्वच्छता नगर निगम की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने के लिए काफी है। शहर की स्वच्छता की जिम्मेदारी नगरनिगम प्रशासन की होती है। स्वच्छता अभियान को सुचारू बनाने के लिए नगरनिगम के पास जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की पूरी फौज तैनात है। लेकिन उसके बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था नगर निगम प्रशासन को मुंह चिढाने के लिए बहुत है।

शहर का गोखले मार्ग, बद्रीनाथ मार्ग, गैरेज रोड, गंगा दत्त मार्ग स्टेशन रोड़ सहित गाड़ी घाट रोड पर सडको पर फैला कूड़ा, गंदे पानी और कचरों से भरी नालियां, कूड़ेदानों से बाहर फैला कूड़ा, शौचालयों में भरी गंदगी, पानी की टूटी टोंटियां, टूटी फ्लैश सीटें देखकर लगता है कि, जिम्मेदार वार्ड पार्षदों, अधिकारियों, सुपरवाइजरों और सफाई कर्मचारियों को कूडे-कचरे के मुकुट पहना कर सम्मानित करवाया जाए। कोरोना संक्रमण के दौरान भी जब स्वच्छता के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी इस तरह स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतेंगे तो कोटद्वार को महामारी निश्चित रूप से तोहफे में मिलने वाली है।