चंद रुपयों की लालच में पिता ने कर डाली नाबालिग की शादी
चमोली। जिले से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां चंद रुपयों की लालच में एक पिता ने लॉकडाउन के दौरान अपनी 14 वर्षीय बालिका की शादी करवा डाली। मामला, चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में एक नाबालिग लड़की की शादी का है। जहाँ लालची पिता ने चंद रुपयों के लालच में नाबालिक बेटी का जबरन विवाह करवा दिया।
बताना जरूरी होगा कि, बीते लॉकडाउन के दौरान एक पिता ने अपनी कक्षा आठ में पढ़ने वाली नाबालिक बेटी का विवाह एक 32 वर्षीय व्यक्ति के साथ करवा दिया। यह घटना तब उजगार हुई जब लॉकडाउन के बाद विद्यालय खुला, विद्यालय के अध्यापक हरिशंकर ने बताया उक्त छात्रा का विद्यालय ना आने का कारण पूछा गया तो अध्यापक यह सब सुनकर हैरान रह गए और अध्यापक ने अपनी छात्रा की पीड़ा व्यक्त कर सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।