पेट्रोल पंप में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

पेट्रोल पंप में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के जनरेटर रूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। बताते चलें कि, शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे कोतवाली कोटद्वार से वायरलेस सेट के द्वारा फायर स्टेशन कोटद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि, माहेश्वरी पेट्रोल पंम्प नजीबाबाद रोड कोटद्वार के पास कूड़े के ढेर में आग लगी हुई है।

सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, जहां पहुंच कर देखा कि, माहेश्वरी पेट्रोल पंम्प के पास कूड़े एवं जनरेटर रूम में आग लगी है। जिस पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिस कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया, वह तो गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। घटना स्थल पर फायर सर्विस यूनिट से रणधीर सिंह, योगेश कुमार, प्रदीप कुमार, लल्लू सिंह व राजवीर सिंह मौजूद रहे।