अपडेट: फटी जीन्स के विवादित बयान की मुख्यमंत्री ने मांगी माफी। कहा संस्कारो के परिपेक्ष्य में था मेरा बयान

फटी जीन्स के विवादित बयान की मुख्यमंत्री ने मांगी माफी। कहा संस्कारो के परिपेक्ष्य में था मेरा बयान

देहरादून। उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान फटी जींस को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ट्रोल किया गया। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उक्रांद समेत कई राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री के बयान की खूब आलोचना की, साथ ही उनका पुतला फूंक विरोध-प्रदर्शन भी किया।

वहीं इसी मामले में अब फटी जींस पर चौतरफा विवादों से घिरे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि, उनका ये बयान संस्कारों के परिपेक्ष्य में था। अगर किसी को फटी जींस पहननी ही है तो वह पहनें। उनके बयान से किसी का दिल दुखा है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में ये बात कही।

गौरतलब है कि, देहरादून में एक कार्यक्रम में दिया गया मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बयान अब उनके लिए ही मुश्किल का सबब बनता गया। फटी जींस पर टिप्पणी से इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री लगातार ट्रोल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान को महिलाओं के पहनावे के प्रति संकीर्ण मानसिकता का द्योतक बताया जा रहा है। वहीं, उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद से मुद्दा तलाश रही कांग्रेस इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहती। हालांकि अब उन्होंने मामले पर माफी मांग ली है।