चरितार्थ वैलफेयर फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनाया वस्त्र वितरण कार्यक्रम
हरिद्वार। धर्मनगरी में चरितार्थ वैलफेयर फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम लालजीवाला भीमगोड़ा में स्तिथ झुग्गी-झोपड़ी वासियों के मध्य वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम के अतिरिक्त कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तरुण व्यास (महामंत्री पहाड़ी महासभा) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती वंदना गुप्ता महिला जिलाध्यक्ष इंटक द्वारा की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष डॉ नरेश मेहरा, सौरभ शर्मा, उपदेश कुमार, विवेक चमोली, डॉ मौ. खालिद, डॉ गुरनाम सिंह, डॉ हिमांशु पैन्यूली, विकास सक्सेना, गुड्डू एवं प्रधान श्रीमती सीमा गुप्ता, पार्षद कन्हैया, शंकर दास की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में संस्था द्वारा ग्रामवासियों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल, गर्म वस्त्र एवं मास्क वितरित किए गए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वंदना गुप्ता ने बताया कि, संस्था पिछले 2 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। हमारे द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है कि, ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद की जाए।