अब मकर सक्रांति स्नान पर नहीं होगा श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन। बेरोक-टोक आएं हरिद्वार
– कुंभ मेला पुलिस तमाम तरह की तैयारियां कर रही
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। कुंभ मेले को लेकर अभी शासन द्वारा नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। मगर 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। श्रद्धालु हरिद्वार में मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आ सकते हैं और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अब श्रद्धालुओं को कोई जरूरत नहीं होगी। कुंभ मेला पुलिस भी 14 जनवरी मकर सक्रांति स्नान को लेकर पूरी तैयारियां कर रही है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। मेला पुलिस द्वारा स्नान को लेकर 24 सेक्टर बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की वजह से ट्रैफिक को देखते हुए मेला पुलिस द्वारा टीम बनाकर निरीक्षण किया जाएगा। जिससे जाम की स्थिति से निपटा जा सके।
बता दें कि, 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान को लेकर मेला पुलिस द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है। आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि, 10 तारीख को पाच कंपनी पैरामिलिट्री की हरिद्वार आएगी। साथ ही जो हमारे होमगार्ड की यूनिट है वह भी 10 तारीख को आएगी। 14 तारीख का मकर सक्रांति स्नान कुंभ के नोटिफिकेशन में नहीं आ रहा है। मगर कुंभ मेला पुलिस को अनुभव की जरूरत है। क्योंकि कई ऐसे पुलिस के अधिकारी हैं जिनको कुंभ स्नान का अनुभव नहीं है। इसी को लेकर डीजीपी द्वारा निर्देश दिया गया था कि, यह स्नान कुंभ मेला पुलिस के द्वारा कराया जाए। इस स्नान को संपन्न कराने में हरिद्वार पुलिस द्वारा भी हमें सहयोग किया जाएगा।
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि, मकर सक्रांति स्नान को देखते हुए हमारे द्वारा 24 सेक्टर बनाए गए हैं और इसमें एक रेलवे का सेक्टर भी बनाया है और यह पहली बार किया गया है। रेलवे में पांच थाने और चौकी है। इस सेक्टर में सीओ एसडीएम की नियुक्ति की जाएगी। क्योंकि हरिद्वार रेलवे स्टेशन, मोतीचूर, रायवाला, ऋषिकेश, हमारे कुंभ क्षेत्र में आते हैं। इसी कारण रेलवे को अलग से सेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही हमको सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक प्राप्त हो चुके हैं। इनका कहना है कि, कुंभ क्षेत्र में कई ऐसे स्थान है जहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उसको देखते हुए हमारे द्वारा एक टीम बनाई जाएगी जो मौके का निरीक्षण करेगी कि, सड़कों के हो रहे निर्माण की वजह से किस क्षेत्र में डायवर्जन करना है।
कुंभ मेले के बड़े स्नान पर्वो से पहले 14 जनवरी को पड़ने वाले मकर सक्रांति स्नान को कुंभ मेला पुलिस अभ्यास के तौर पर ले रही है और इस स्थान पर कुंभ मेला पुलिस द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है। जिससे आने वाले बड़े स्थानों पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। क्योंकि इस बार श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है और ना ही श्रद्धालुओं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। तो माना जा रहा है कि, श्रद्धालु भी भारी मात्रा में हरिद्वार आयेगे। मेला पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है कि, किस तरह से इस स्नान को सकुशल संपन्न कराया जाए।