दुगड्डा ब्लॉक के शिक्षकों ने जाना अंधविश्वास के विज्ञान का राज

दुगड्डा ब्लॉक के शिक्षकों ने जाना अंधविश्वास के विज्ञान का राज

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के उत्प्रेरण एवं सहयोग से समाज सेवा शिक्षा समिति कोटद्वार के तत्वाधान में आम जनमानस की सोच को वैज्ञानिक आधारशिला प्रदान करने के उद्देश्य से दुगड्डा ब्लॉक के शिक्षकों को विज्ञान प्रचारक कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पूर्व कृषि अधिकारी व समाज सेवी राजेन्द्र सिंह गुंसाई, प्रधानाचार्या सीजे पब्लिक स्कूल श्रीमती आशा खरबंदा द्वारा किया गया, संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमोद मिश्रा ने बताया कि, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताना हैं।

कार्यशाला में निम्न गति विधिया सिखाई गयी, जैसे हाथ की सफाई पर आधारित हवा में हाथ हिला कर नोट, भभूत, चैन निकालना, माचिस प्रकट व गायब करना, गिलास में गेंद का स्थान बदलना, दो रस्सी एक करना, तीन छोटी बड़ी रस्सी को बराबर करना, प्रतिभागियों द्वारा अम्मास एवं फिल्म प्रदर्शनी, बिना माचिस के अपनी प्रज्जवलन, चूने से हाथ लाल होना, गोमूत्र का रंग बदलना, नारियाल से भूत जलान, माचिस तीली का चुम्बक को पकडना, पीलिया कान से निकालना, नीबू से खून निकालना आदि कार्यक्रम में रोहित सिंह रावत, जतिन नेगी, अंकित चौधरी, प्रदीप, पकंज, शुभम नेगी, सिद्धान्त नेगी मौजूद रहे।