नदी-नालों में नहाते वक्त हो चुकी कई युवकों की मौत। मोर्चा ने लिखा राजभवन को पत्र
– अति उत्साहित युवा बगैर वास्तविकता जाने लगाते हैं नदियों में छलांग
– इनकी नासमझी की कीमत भुगत रहे परिजन
विकासनगर। जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने राजभवन को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया कि, प्रदेश भर में नदी-नालों के किनारे स्थित पिकनिक स्पॉट्स व अन्य स्थानों आदि पर चेतावनी संकेतक बोर्ड न होने के कारण युवा जाने-अनजाने में नदियों में नहाने लगते हैं तथा नदी-नालों की गहराई तथा उनमें बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे खाईनुमा गड्ढों में फंस कर अपनी जान गवां बैठते हैं, जिससे उनके परिजनों को ताउम्र दुख झेलने के सिवा कोई चारा नहीं रहता। अब तक दर्जनों युवा अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के युवा भी नासमझी में इन नदी-नालों में नहाने लगते हैं तथा जानकारी के अभाव में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। मोर्चा ने राजभवन से मांग की है कि, ऐसे पिकनिक स्पॉट्स एवं अन्य नदी-नालों के किनारे व्यापक रूप से चेतावनी सूचक बोर्ड व जागरूकता अभियान चलाने हेतु सरकार को निर्देश दे।