शहीद पुलिसकर्मियों की याद में कोतवाली में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

शहीद पुलिसकर्मियों की याद में कोतवाली में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान उन सभी शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया जिन्होंने देश/जनता की रक्षा के लिये अपने प्राण त्याग दिये। इस दौरान ASP प्रदीप राय, CO अनिल जोशी, SHO नरेंद्र बिष्ट सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

बता दें कि, 1959 में चीन से लगी हमारी सीमा की रक्षा करते हुए 21 अक्टूबर को 10 पुलिसकर्मियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर साल 21 अक्टूबर को नैशनल पुलिस डे या पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। पहले तिब्बत के साथ भारत की 2,500 मील लंबी सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी भी भारत के पुलिसकर्मियों की थी।