कांग्रेस को छोड़ भट्ट के साथ कई कार्यकर्ताओं ने थामा “आप” का दामन

कांग्रेस को छोड़ भट्ट के साथ कई कार्यकर्ताओं ने थामा “आप” का दामन

– दिल्ली से आए AAP के प्रदेश पर्यवेक्षक पंकज पैन्यूली ने दिलाई सदस्यता

देहरादून। कांग्रेस में मुखर प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व में आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेम्बर, जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे संजय भट्ट ने आज देहरादून के तिलक रोड पर एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। संजय भट्ट अपने साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को साथ ले गए। यही नहीं भट्ट ने बीजेपी में भी सेंध मारी और बीजेपी के भी एक पदाधिकारी को अपने साथ आप मे शामिल करने में सफल रहे।

पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं की सूची

● संजय भट्ट – प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस उत्तराखण्ड, पर्यवेक्षक मंगलोर विधानसभा 2017, पर्यवेक्षक बहादुरगढ़ विधानसभा हरियाणा 2019, अध्यक्ष उत्तराखण्ड अगेंस्ट करप्शन, RTI Activist from 2007
● सुशील सैनी – रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरीश रावत विचार मंच
● आकेश कुमार – प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री व विधायक धर्मपुर, कांग्रेस, सचिव कांग्रेस सेवादल
● अजय दीवान, उप प्रधान ग्राम स्थल, मण्डल महामंत्री रायपुर युवा मोर्चा भाजपा
● हेमंत भंडारी, जिला महामंत्री पछवादून कांग्रेस
● पंकज रघुवंशी, छात्र नेता, DAV कॉलेज, कांग्रेस
● जय किशन रतूड़ी, उप प्रधान भगवानपुर, पूर्व जिला प्रवक्ता व जिला सचिव पछवादून, सहसपुर
● अशोक राणा, अध्यक्ष श्यामपुर इकाई कांग्रेस, ऋषिकेश
● मिन्हाळ हाशिम, अध्यक्ष ऋषिकेश वेलनेस (पंचकर्म) एसोशिएशन, सुपुत्र स्व0 मुमताज हाशिम 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति सदस्य, कांग्रेस सरकार
● श्रीमती हेमलता पन्त, समाजसेवी
● राजू सिंह, नेता कांग्रेस, देहरादून
● बद्री विशाल तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता
● दीपक चंद, नेता व्यापार प्रकोष्ठ

● विजय कुमार, महानगर अध्यक्ष रेडी पटरी प्रकोष्ठ

इस दौरान संजय भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि, जब दिल्ली में बिजली-पानी फ्री मिल सकता है तो उत्तराखण्ड में क्यों नहीं। हम उत्तराखण्डी तो बिजली पानी के किसान हैं, पानी और बिजली तो उत्तराखण्ड की देन है।