6 साल की बच्ची में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि

6 साल की बच्ची में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। बुधवार को कोरोना के मामलों की रफ़्तार को बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग और लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि, बुधवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए। जानकारी के अनुसार बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के 6 कर्मियों सहित 1 बच्ची के अलावा 7 अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। जिससे बुधवार को आये 14 नये मरीजों को मिलाकर बीते 4 दिन में कुल संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बेस हॉस्पिटल में बुधवार को आये 6 कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां काम करने वाली एक कर्मी की 6 साल की बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।

इसके अलावा जशोधरपुर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में भी संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वहां पर बुधवार को 3 नये मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है। इधर, कोविड आइसोलेशन वार्ड बेस अस्पताल में भर्ती 4 अन्य मरीजों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित कोविड केयर वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में दो स्टाफ नर्सों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद वहां तैनात चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के लिए गये सैंपलों में आज बुधवार को 6 अन्य कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है।