लालकुंआ में तीन दिनों से अचानक बढ़े कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता

लालकुंआ में तीन दिनों से अचानक बढ़े कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुंआ नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से कोरोना वायरस कोविड-19 के एका एक 73 मामले सामने आने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। देर रात आई स्वास्थ्य विभाग की है। इस रिपोर्ट में लालकुआं कोतवाली के कोतवाल और हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज और बिन्दुखत्ता भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी कोरोनावायरस कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

लालकुआं और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अब तक पॉजिटिव पाए गए 73 संक्रमित मामलों में 66 मामले लालकुआं कोतवाली पुलिस व उनके परिजन सहित स्थानीय लोगों के है। लगातार बढ़ते मामलों को देख प्रशासन ने पहले ही वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर पांच, वार्ड नंबर 6,और संजय नगर हाथी खाना को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया हुआ है।

लालकुआं कोतवाली में एक एसएसआई को छोड़ सभी दरोगा, कांस्टेबल, हेड मुहर्रिर सहित आधे से ज्यादा स्टाफ कोरोना की चपेट में है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था का पालन कराने के लिए कार्यवाहक कोतवाल सहित चार दरोगा भेजे गए हैं।