घाटी में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत

घाटी में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार/रिखणीखाल। जनपद पौड़ी के पोखड़ा रेंज के देवियोंखाल से 4 किमी दूर गुठेरता स्कूल और कोटा गांव के बीच घाटी में कल तड़के गुलदार ने एक पशु को अपना शिकार बना दिया। गुलदार की दहाड़ से स्थानीय लोग एवं गुठेरता स्कूल में लोगों तथा आने-जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं रात्री में गुलदार की दहाड़ सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने शोरगुल कर हांका लगाया। लोगों ने सारी रात जागकर गुजारी। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं गत महिनों पहले भी देवियोंखाल पुलिया के नीचे एक बाघ घायल अवस्था में देखा गया था।

क्वारंटाइन हुए लोगों ने स्वच्छता अभियान

रिखणीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत प्रा वि गुठेरता स्कूल में क्वारांटाइन लोगों ने क्षेत्र में गुलदार की दहशत के बावजूद स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर फलदार वृक्ष जामुन, अनार, आम व फूलों के पौधों का रोपण किया। सहायक नोडल अधिकारी कविता बिष्ट के सहयोग व स्थानीय ग्राम प्रधान के नेतृत्व से पौध रोपण किया गया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए महेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह व सौरव आदि ने पौधारोपण किया।