Breaking: कोरोना के संदिग्ध की मौत। मचा हड़कंप

कोरोना के संदिग्ध की मौत। मचा हड़कंप

रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रूडकी। जिले के सिविल अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीज़ की मौत से हड़कंप मच गया। दरअसल रुड़की के कृष्णानगर मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय गोविंद को खांसी और बुखार की शिकायत होने पर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था, जिसका सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजा गया था। अभी गोविंद की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि, रुड़की निवासी गोविंद नामक युवक को खांसी और बुखार की शिकायत होने के बाद सोमवार को रुड़की के सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जिसके बाद गोविंद का सैम्पल जांच के लिए लैब में भेज दिया गया था।

बता दें कि, अभी गोविंद की रिपोर्ट आनी बाकी ही थी कि, उसकी मौत हो गई। वहीं गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि, गोविंद को 8 जून को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जिसको बुखार और खांसी की शिकायत थी, जिसकी रिपोर्ट जांच के लिए लैब में भेजी गई थी, लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं मरीज़ को संदिग्ध मानते हुए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार गोविंद के शव को हरिद्वार के बिजली शवधा ग्रह में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।