वीडियो: कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार: महाराज

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
उखीमठ। आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सम्बंध में ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में मंत्री उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज ने प्रतिनिधिगणों व अधिकारियों की बैठक ली। सतपाल महराज ने अधिकारियों की मीटिग में कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा हर संभव कार्य किये जा रहे हैं। इसी के चलते आज रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। जिसमें जिलाधिकारी मंगेश घिडियाल पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग और भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान सतपाल महाराज ने बताया कि, कोरोना जैसे संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जी-जान से काम किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि, पर्यटन से यहाँ के लाखों लोग जुड़े हुए है। लोगों की आय भी यही से आती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा शुरू करने में कठनाई आ गयी है। जिससे यहाँ के ग्रामीण लोगो पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि, पूरी सुरक्षा के साथ कैसे पर्यटन को बढ़ाया जाए इस मामले में अभी सरकार सोच रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ स्वेता पांडे, मण्डल अध्यक्ष उखीमठ-गुप्तकाशी व अन्य उपस्थित थे।