उखीमठ: श्री मदमहेश्वर व भगवान तुंगनाथ जी के कपाट खुलने व चल विग्रह डोली की समय-तिथि तय

श्री मदमहेश्वर व भगवान तुंगनाथ जी के कपाट खुलने व चल विग्रह डोली की समय-तिथि तय

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद….
उखीमठ। आज दिनाँक- 13/04/20 को बैशाखी पर्व के अवसर पर सुबह 8:00 बजे से 12:30 बजे तक श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री मदमहेश्वर जी के कपाट व चल विग्रह डोली की समय तिथि 08 बजे से 10:00 बजे तक निकाली गई। जिसमें विधिवत पूजा अर्चना कर दिनाँक- 07/05/20 को श्री मदमेश्वर जी को गर्भ गृह से बाहर निकालकर सभा मंडप में दर्शनार्थ रखा जाएगा। उसके बाद अगले दिन दिनाँक- 08/05/20 को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना कर पुडकी भोग लगया जाएगा, व दिनाँक- 09/05/20 को चल विग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु रांसी पहुंचेगी। दिनाँक- 10/05/20 को सुबह 09 बजे रांसी से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम गोण्डार पहुंचेगी। उसके ठीक अगले दिन दिनाँक- 11/05/20 को सुबह 7 बजे गोण्डार से प्रस्थान कर मदमेश्वर व पूरे विधि विधान से सिंह लग्न में मदमेश्वर जी के कपाट श्रदालुओं हेतु खोल दिये जायेंगे।

बता दें कीज़ कपाट खुलने का समय अभी समय तय नही किया गया है। उक्त कार्यक्रम में श्री शिवशंकर लिंग पुजारी, श्री बागेश लिंग पुजारी, श्री यशोधर मैठाणी, वेदपाठी, श्री विश्वमोहन जमलोकी, श्रीएन पी जमलोकी कार्यधिकारी बद्री-केदार समिति, आदि संख्या में 15-20 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दोपहर करीब 12 बजे से श्री मदमेश्वर जी की डोली बाहर निकालकर मंदिर की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की गई। साथ ही आज दिनाँक- 13/04/20 को सुबह 08 बजे से 10:45 बजे तक श्री मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ में श्री तुंगनाथ जी के कपाट व चल विग्रह डोली प्रस्थान की तिथियां निकाली गई।

साथ ही तुंगनाथ भगवान का दिन भी दिनाँक- 18/05/20 को सुबह 8 बजे मक्कू से तुंगनाथ जी की डोली निकालकर भूतनाथ मंदिर मक्कू में रात्रि विश्राम, व दिनाँक- 19/05/20 को भूतनाथ मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम चोपता में व दिनाँक 20/05/20 को चोपता से चल विग्रह डोली प्रस्थान कर तुंगनाथ जहाँ पर कर्क लग्न के समय सुबह 11:30 बजे तुंगनाथ जी के कपाट विधिवत पूजा अर्चना कर श्रदालुओं हेतु खोल दिये जायेंगे। कार्यक्रम में मठापति श्री राम प्रसाद मैठाणी, पुजारी श्री भरत मैठाणी, पुजारी अजय मैठाणी, प्रबन्धक श्री प्रकाश पुरोहित, श्री विजयपाल नेगी ग्राम प्रधान मक्कू आदि लोग उपस्थित हुए।