देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर आशा कार्यकर्ताओं ने किया स्वास्थ्य सर्वे
रिपोर्ट- बिजेंद्र राणा….
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग की सर्विलेंस टीम द्वारा कार्गीग्रांट के बफर जोन, सचिवालय कॉलोनी फेस 1, दीपनगर, बद्रीश कॉलोनी, चक्सा नगर माता मंदिर, मोथरावाला, आदि स्थानों पर घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बाहरी व्यक्तियों की जानकारी एवं सर्दी जुखाम जैसे लक्षणों की भी जानकारी ली और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। यह अभियान डॉ हिमांशु रमोला एवं डॉ सरिता के नेतृत्व में चलाया गया।
साथ ही इस कार्य में रेड क्रॉस सोसाइटी एवं होमगार्ड आदि संस्थाओं का सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ हिमांशु रमोला, डॉक्टर सरिता, सुपरवाइजर अनुपम व्यास एवं राजकुमारी आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ हिमांशु रमोला ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के तरीके एवं सावधानी बरतने के लिए लोगों को जागरूक किया, और लॉकडाउन के रहते घरों में रहकर खुद को सुरक्षित एवं स्वस्थ रहने की अपील की।