उत्तराखंड पुलिस आपके साथ। सहयोग करें-सुरक्षित रहे: आईजी गढ़वाल

Uttarakhand police

उत्तराखंड पुलिस आपके साथ। सहयोग करें-सुरक्षित रहे

देहरादून। आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने स्वयं शहर में उतरकर लगातार लॉक डाउन का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को व्यवस्ता दुरुस्त करने के भी निर्देश दिये, व जनता से अपील की है कि, मेडिकल शॉप और राशन की दुकानों पर न ज्यादा भीड़ न लगाई जाए। परिवार का एक व्यक्ति ही दुकानों पर जाने के लिए विशेष परिस्तिथियों में ही बाहर निकले, एक स्थान पर चार लोग न इकठ्ठे हो, लोगों से दूरी बना कर रहे। उत्तराखंड पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, कृपया पुलिस के दिशा-निर्देश का पालन करने में सहयोग करें।

आईजी रौतेला ने कहा कि, प्रदेश सरकार की लॉकडाउन की एडवायजरी का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिए हमें यदि सख्त कदम भी उठाने होंगे तो उठाये जायेंगे। हमारे लिए सभी का जीवन महत्वपूर्ण है। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाएगा तो उस पर उचित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर पुलिस की नज़रे बनी हुई है फिर भी किसी सूचना पर भरोसा करने से पूर्व स्थानीय पुलिस से संपर्क कर जानकारी अवश्य हासिल कर लें।