गुलदार की खाल के साथ तीन वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार
– दस दिन पूर्व भी चंपावत एसओजी ने गुलदार की खाल के साथ पकड़ा था तस्कर
देहरादून। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह चम्पावत के आदेशानुसार वन्य जीव जन्तु संरक्षण के मद्देनजर तस्करों के विरूद प्रबल सूचना संकलन एसओजी द्वारा करते हुए थाना बनवसा और वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए तत पर चैकिग के दौरान गढीगोठ रोड पर पकड़े गए अभियुक्तों को दो कारो UK04C3226 स्विफ्ट कार UK04TA9590 आल्टो कार सहित एक गुलदार की खाल लम्बाई 1.55 मी०( फुट 5.1 इं०) के साथ अवैध तस्करी करते गिरफ्तार किया गया।
वैधानिक कार्यवाही हेतू अभियुक्तों को मय खाल और दोनों कारो़ सहित वन विभाग खटीमा रेन्ज के सुपुर्द किया गया है। अभियुक्तों से तस्करी सम्बन्धित पुछताछ संयुक्त रूप सें जारी है। टीम में विरेन्द्र रमोला एसओजी प्रभारी चम्पावत, गोविन्द सिंह बिष्ट आईसी चौकी बैराज़ वनवसा, मतलूब खाँन कोस्टवल एसओजी, धर्मवीर सिँह, मनोज बैरी, भुवन पाण्डे सी सैल, दीपक प्रसाद, राकेश रौकली, तनवीर आलम थाना बनवसा, अशोक कुमार गौतम दरोगा वन विभाग खटीमा रेन्ज मय टीम, भुवन चन्द काण्डपाल वन आरक्षी, परवेश सिंह राणा वन आरक्षी आदि लोग शामिल रहे।
पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण
1- राजेन्द सिंह आर्या उर्फ राजन, पुत्र स्व.किशन राम नि० गाँव रेहङ, थाना भवाली जि० नैनीताल।
2- दिनेश सिंह गेडा पुत्र चन्दन सिह गेडा, नि० गाँव नैना गाँव थाना तल्लीताल।
3- नवीन चन्द पुत्र स्व.बालिराम, नि० गाव भुमिया धार, थाना तल्लीताल।