315 बोर के तमंचे संग एक अभियुक्त गिरफ्तार
– चौकी प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान
अझुवा कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चौकी प्रभारी पंधारी सरोज मय हमराहियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान कनवार बार्डर से धुमायी रेलवे क्रासिंग तक हड़कंप मचा रहा। संदिग्ध वाहनों की जांच करते हुए कहते रहे मेरी चौकी क्षेत्र में अपराध करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या है तो पुलिस हर समय उसकी मदद को तैयार है।
चौकी प्रभारी की इसी सजगता का परिणाम है कि, जब से पंधारी सरोज ने अझुवा चौकी का पदभार संभाला है अपराध नगण्य हो गए। इसी कड़ी में कनवार बार्डर पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा। जिसकी जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र फूल सिंह, निवासी कनवार, थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी, के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर का और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 463/19धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।