चेतावनी: उत्तराखंड वन क्षेत्र नये साल में रहेगा प्रतिबंध, वन विभाग ने किया पूरे उत्तराखंड में रेड अलर्ट

उत्तराखंड वन क्षेत्र नये साल में रहेगा प्रतिबंध, वन विभाग ने किया पूरे उत्तराखंड में रेड अलर्ट

 

– अगर आप न्यू ईयर में वन क्षेत्र में जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो पड़ सकता भारी

देहरादून। अगर आप नए साल का जश्न मनाने की बात उत्तराखंड के जंगलों में सोच रहे हो तो बता दें कि, खबरदार हो जाये। क्योंकि, उत्तराखंड में वन विभाग ने नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह वन क्षेत्र प्रतिबंधित कर दिया है। पूरे देश में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ लगातार चल रहे विरोध-प्रदर्शन के चलते उत्तराखंड शासन-प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

 

उत्तराखंड में सीएए स्थिति को लेकर कोई कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसको लेकर लगातार एहतियात बरते जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर नए साल के जश्न को लेकर उत्तराखंड वन विभाग ने वन्य जीव की सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड का 70% भूभाग वन क्षेत्र में आता है। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने के लिए वन परिक्षेत्र को ज्यादातर लोग चुनते हैं। ऐसे में वन्य जीव प्राणियों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे उत्तराखंड में आने वाले वन क्षेत्र में रेड एलर्ट जारी करते हुए वन्य क्षेत्र में प्रवेश पर पूर्णता प्रतिबंध रखा गया है।