दो दिवसीय क्योकुशीन के कन कराटे टूर्नामेंट का आयोजन

दो दिवसीय क्योकुशीन के कन कराटे टूर्नामेंट का आयोजन

 

– चौथे ऑल उत्तराखंड क्योकुशीन के कन खेल 2019

देहरादून। दिनांक- 10/11/2019 दिन रविवार को उत्तराखंड ‌‌(क्योकुशीन के कन) kyokushin Kai-kan एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय क्योकुशीन के कन कराटे टूर्नामेंट का आयोजन रामलीला समिति आईटी पार्क सहस‌‌धारा रोड देहरादून मे किया गया।

                       कराटे टूर्नामेंट में प्रतिभा दिखाते छोटे बच्चे

बता दें कि, इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वर्ग मे प्रतिभाग किया। जिसमें छात्र-छात्राओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन केएस यादव, कार्यक्रम के अध्यक्ष देवनाथ द्वारा किया गया।

 

 

कैप्टन केएस यादव ने बताया कि, ऐसे कराटे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखर कर सामने आती है, और इससे आत्मरक्षा तो होती ही है, साथ-साथ मनोबल भी बढ़ता है। इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि डॉ जितेंद्र सिन्हा, तोहिष भट्ट, कार्यक्रम मीडिया समन्वयक प्रदीप पाल आदि मुख्य रूप से शामिल हुए ।