सूचना निदेशालय में पत्रकारों का धरना, कहा विभाग माने हमारी मांगें वरना

सूचना निदेशालय में पत्रकारों का धरना, कहा विभाग माने हमारी मांगें वरना

 

– पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीडन के खिलाफ़ प्रिंट व वेब मीडिया के पत्रकार साथी हुए एकजुट….

देहरादून। आज दिनांक- 04/11/19 दिन सोमवार को जिले के पत्रकारों की एक संयुक्त बैठक आहुत की गई। जिसमें सूचना महानिदेशालय/विभाग में संयुक्त पत्रकारों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया। इस बैठक में अलग-अलग संगठनों से पत्रकार उपस्थित हूए। बैठक में विचार विमर्श किया और मौजूदा पत्रकारों ने कहा कि, पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीडन के खिलाफ़ सभी प्रिंट व वेब मीडिया के पत्रकार साथी एक साथ एक मंच पर हैं।

 

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि, हमारी पूर्वत मांगे जो संलग्न मांग पत्र के आधार पर 6 नवम्बर तक वह सभी मांगें सूचना विभाग द्वारा नही मांगी गई तो, दिनांक 7 नवम्बर से सभी पत्रकार साथी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगें। वहीं इन्हीं मांगों के साथ-साथ वेब पोर्टलों की टैंडर प्रक्रिया के आधार पर जारी क, ख, एवं ग श्रेणियों के सभी पोर्टलों को राज्य स्थापना दिवस का विज्ञापन जारी किया जाए। यदि 6 नवम्बर तक इन सभी बिंदुंओ पर सूचना विभाग अपनी मुहर नहीं लगाता तो संयुक्त पत्रकार समूह स्थापना दिवस के अवसर पर भीख मांगकर अपना आक्रोश प्रकट करेंगें।

 

 

आज की बैठक में उपस्थित पत्रकार साथी
शिव प्रसाद सेमवाल, संजीव पंत, आलोक शर्मा, मनोज इष्टवाल, दीपक धीमान, अरुण प्रताप सिंह, गिरीश पंत, राजेन्द्र भट्ट, राजेश शर्मा, प्रदीप चौधरी, विकास गर्ग, गिरीश गैरोला, स्वप्निल सिंह, सोमपाल सिंह, जगमोहन सिंह मौर्य, आशीष नेगी, दयाशंकर पांडेय, अमित सिंह नेगी, बृजेश कुमार, जी सी जोशी, संदीप जंडोरी, हरप्रीत सिंह, हरीश शर्मा, डॉ वीडी शर्मा, अरुण कुमार मोंगा, अनिल शाह, अफरोज खां, अमित अमोली, मनीष नैथानी, पवन नैथानी, भगवान सिंह चौहान, आशीष भट्ट, मो० आसिफ, हरीश मैखुरी आदि मुख्य रूप से सम्मलित हुए।