अधिकारियों की बेरुखी से बढ़ रहे माननीयों के चौखट पर फरियादी
– सांसद ने जनता की फरियाद सुन कर निस्तारण का दिया निर्देश….
कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर ने आज अपने संसदीय कार्यालय विकास भवन मंझनपुर में प्रत्येक शनिवार की भाति इस शनिवार को भी जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग 324 प्रार्थना पत्र लोकसभा के विभिन्न ग्रामों से प्राप्त हुए जिसमें 14 प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभागो के जरिये फोन कर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु निर्देषित किया। प्रार्थना देने वालो में प्रमुख रूप से ग्राम पोस्ट अंधावा की नीलम देवी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि, मेरे पति की सर्प के काटने से मृत्यु हो गयी थी, जिसमें बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजा मिलना है। लेकिन थाने की लापरवाही से आज तक विसरा रिपोर्ट नही दिये गए, जिससे प्रार्थी को मुआवजा नही मिल पाया। जिससे बाल-बच्चों के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी।
बता दें कि, सांसद विनोद सोनकर ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। ग्राम बैरमपुर के संदीप कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि, गांव के ही कुछ लोग खलिहान भूमि पर नीव खोदकर मकान निर्माण कर रहे है। जिस पर न्याय संगत कार्यवाही के लिये उप जिलाधिकारी मंझनपुर को उन्होंने निर्देशित किया। इसी तरह राजबहादुर निवासी सिरचनपुर ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन दिया गया। लेकिन कनेक्शन खम्भे से नही जोड़ा गया। फिर भी एक साल का बिल भेज दिया गया। जिसको संज्ञान मे लेते हुये सांसद विनोद सोनकर ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत कौशाम्बी को प्रकरण की जाॅच कराकर अनियमित भुगतान को तत्काल रोकवाने को कहा।
गढ़वा बरैसा के देशराज ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि कुछ माह पूर्व मेरे तीन पुत्र संजय, भगवत व रामकुमार की बिजली के करेन्ट से मृत्यु हो गयी थी लेकिन विद्युत विभाग द्वारा आज तक कोई आर्थिक सहायता नही दी गयी प्रकरण की गम्भीरता से लेते हुये सांसद ने अधीक्षण अभियन्ता बिधुत को आर्थिक सहायता दिलाये जाने को निर्देशित किया। ग्राम गौरा नेवादा के शिवलाल पुत्र पंक्षी ने प्रधानमंत्री आवास के सम्बन्ध में प्रार्थना दिया जिस पर खण्ड विकास अधिकारी नेवादा, को स्थलीय निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने का निर्देश दिया।
बड़हरी उपरहार के गुलहरी पत्नी बैजनाथ ने निजी नलकूप के सभी प्रक्रिया पूरी होने के वावजूद भी विजली विभाग द्वारा समान न देने के सम्बन्ध मे शिकायत की। जन-सुनवाई के दौरान प्रमुख रूप से आद्या प्रसाद पाण्डेय, गुलाब कुशवाहा, अशोक कुमार लोधी, दिनेश पाण्डेय, सान्ताराम पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह, अश्विनी द्विवेदी, अजय पाण्डेय, राजू गुप्ता, रमेश पाल, जज कुमार सोनकर, दिनेश पाण्डेय, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।